बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल आज नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार एवं महाप्रबंधक (एल.आर.ए.) ए.के. सिंह से मिला। बैठक में सिटी सेंटर एवं सेक्टर-5 हटिया क्षेत्र में लागू पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा हुई।

चैंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि बिना उपयुक्त स्थल चिन्हित किए शुल्क वसूली अव्यावहारिक है। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने दशहरा, दीपावली और छठ तक शुल्क स्थगित करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने सुझाव दिए कि निःशुल्क व शुल्क पार्किंग की श्रेणियां तय हों, डिजिटल टिकटिंग लागू हो, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, 30 मिनट तक पार्किंग निःशुल्क रहे और ट्रैफिक जाम से बचाव हेतु प्रवेश-निकास मार्ग अलग-अलग हों।
सैकड़ों व्यापारियों द्वारा हस्ताक्षरीत ज्ञापन भी सौंपा गया। बैठक में मनोज चौधरी, राजकुमार जायसवाल, विनय सिंह, कमलेश जायसवाल, ज्ञानचंद्र जायसवाल, चंदन कुमार, राजीव कुमार, विनीत उपाध्याय, नितेश कश्यप, गौतम तरवे और रामजस सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे। मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने शीघ्र ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।