नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने रामगढ़, गुमला एवं लोहरदगा के व्यवसायियों से समर्थन मांगा। रामगढ़ चैंबर में आयोजित बैठक में टीम ने अपने चुनावी एजेंडा साझा करते हुए व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुलसी पटेल ने कहा कि व्यापारी और उद्योगपति राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं और उनकी आवाज को मजबूती से उठाना टीम की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स केवल संस्था नहीं, बल्कि लाखों व्यापारियों की आवाज है। इस मौके पर विनय कुमार अग्रवाल, अमित कुमार सिन्हा, महेश साहू, शुभांशु काचेला, प्रवीण सिंह, रितेश साहू समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। तुलसी पटेल के साथ ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय व अन्य सदस्य मौजूद थे।