झारखण्ड राँची

रांची में डाक विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक, टीबी सैम्पल डिलीवरी पर जोर

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : भारत सरकार डाक विभाग, रांची डाक मंडल और राज्य स्वास्थ्य विभाग, टीबी सेल, एनएचएम परिसर के संयुक्त तत्वावधान में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में रांची से इटकी टीबी अनुसंधान अस्पताल तक सैम्पल्स की सुचारु डिलीवरी पर चर्चा की गई।


कार्यक्रम में डीपीएस झारखंड डाक परिमंडल श्री राम विलास चौधरी, निदेशक-इन-चीफ एनएचएम रांची श्री सिद्धार्थ सान्याल, वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री रूपक कुमार सिन्हा, डी.डी.एम. पी.एल.आई. श्री अमित कुमार तथा राज्य टीबी पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में समय पर पार्सल, दवाइयों और उपकरणों की डिलीवरी पर बल दिया गया। एमओयू के तहत राज्यभर से टीबी नमूनों की बुकिंग और समयबद्ध डिलीवरी सुनिश्चित होगी। अंत में वरिष्ठ प्रधान डाकपाल श्री दिवाकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

हेमन्त सरकार को 4 वर्ष बाद आई आदिवासियों के अधिकार की याद: शिवशंकर उराँव

admin

बकरी पालन से आत्मनिर्भरता की ओर कदम: कसमार प्रखंड में 6 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण

admin

केंद्रीय सरना समिति की समीक्षा बैठक संपन्न, बोले फूलचंद ‐ विश्व आदिवासी दिवस को लेकर तैयारी पूरी

admin

Leave a Comment