प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : नवरात्र महापर्व की शुभ शुरुआत आई.ई.एल. दुर्गा पूजा पंडाल में विधि-विधानपूर्वक कलश स्थापना के साथ हुई। आचार्य गिरिश दत्त त्रिपाठी की अगुवाई में समिति के सदस्य और श्रद्धालु सोमवार सुबह कोनार नदी, खम्हार से पवित्र जल भरकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा पंडाल पहुंचे। यहां पारंपरिक रीति-रिवाजों से कलश स्थापना की गई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे और मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की। कलश स्थापना के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले शक्ति आराधना के इस महापर्व का शुभारंभ हो गया।