झारखण्ड राँची

दुर्गोत्सव पर राँचीवासियों को सांसद महुआ माजी की सौगात, कई योजनाओं का शिलान्यास

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : दुर्गा पूजा के अवसर पर सांसद डॉ. महुआ माजी ने राँचीवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में बोरिंग, शौचालय निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाई, शेड निर्माण और सुंदरीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। प्रमुख स्थलों में त्रिशक्ति मंदिर, प्राचीन दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी गणेश मंदिर, शनि मंदिर, अलकापुरी शिव मंदिर, बाल्मीकि नगर, मधुकम रोड नंबर 5 देवी मंडप, कैलाश मंदिर और गौशाला ईदगाह शामिल हैं।

इसके अलावा वार्ड 47 चाणक्य नगर चुटिया में पेवर ब्लॉक, वार्ड 15 सीरमटोली अखाड़ा में शेड निर्माण और बड़ा तालाब छठ घाट का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। सांसद ने कहा कि पेयजल और सार्वजनिक सुविधाएं हमारी प्राथमिकता हैं और दुर्गोत्सव पर इन योजनाओं की शुरुआत समाज सेवा को सबसे बड़ी पूजा का संदेश देती है।

Related posts

चन्द्रकान्त रायपत के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला विहिप शिष्टमंडल

admin

नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप में 410 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

admin

सीएसपी संचालक द्वारा 80 हजार रुपये का फर्जी निकासी का आरोप

admin

Leave a Comment