झारखण्ड धनबाद

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर: उपायुक्त

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सभी अंचल अधिकारियों को सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। वे समाहरणालय सभागार में महत्वपूर्ण पत्रों एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र आदि निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने तथा अंचल स्तर पर कोई कार्य लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया। साथ ही छठ पूजा से पूर्व सभी छठ घाटों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, नगर निगम एवं नगर परिषद को दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने पंपू तालाब का सीमांकन शुरू करने, ईवीएम वेयरहाउस के पास वेंडिंग जोन के लिए सड़क निर्माण, बरटांड बस स्टैंड की खाली जमीन की सफाई, गोविंदपुर के हलकट्टा में फुटबॉल ग्राउंड विकसित करने, निरसा में ट्रॉमा सेंटर का प्राक्कलन तैयार करने तथा सदर अस्पताल के फिजियोथैरेपी सेंटर को आधुनिक बनाने का भी आदेश दिया।

परिवहन व्यवस्था पर सख्ती दिखाते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को 15 वर्ष पुराने वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन कराने, खदानों में बिना वैध कागजात चल रहे वाहनों की जांच कर जुर्माना वसूलने, स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच सुनिश्चित करने तथा प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया।

उन्होंने ब्लास्टिंग से हो रहे नुकसान को गंभीरता से लेते हुए खान सुरक्षा महानिदेशालय, बीसीसीएल और कार्यरत एजेंसियों के साथ संयुक्त बैठक करने तथा ब्लास्टिंग नियमों को सख्ती से लागू करने को कहा। इसके अलावा स्कूलों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू बिक्री पर रोक लगाने, दिव्यांगों को प्रमाण पत्र देकर योजनाओं का लाभ दिलाने का भी निर्देश दिया।

बैठक में स्वास्थ्य, भू-अर्जन, परिवहन, पथ निर्माण, नगर निगम, शिक्षा, बिजली, भवन प्रमंडल, खनन, पीएचईडी, आपूर्ति, समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा विभागों से संबंधित समाचार कतरनों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी. द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

संजय सेठ नगर निगम की कार्यशैली पर हुए गंभीर

admin

सीएमपीडीआई के 2 सेवानिवृत्त सदस्य सम्मानित किए गए

admin

धनबाद रेल मंडल की प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा हुई

admin

Leave a Comment