झारखण्ड राँची

विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका अहम : सतीश मराठे

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर सहकार भारती, झारखंड एवं एसबीयू रांची के संयुक्त तत्वावधान में ‘आर्थिक एवं सामाजिक विकास का सशक्त माध्यम सहकारिता’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि आरबीआई केंद्रीय बोर्ड के निदेशक एवं सहकार भारती के संस्थापक सदस्य सतीश मराठे ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में सहकारी क्षेत्र की भूमिका अहम है।

देश के आठ लाख सहकारी समूहों में लगभग साढ़े चार लाख समूह आर्थिक गतिविधियों से जुड़े हैं, जिससे 30 करोड़ भारतीयों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में विनय खटावकर, डॉ. अमरेंद्र पाठक, धनंजय सिंह, दीपमाला घोष, डॉ. अभिजीत कार, प्रो. गोपाल पाठक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

क्राफ्ट ऑटो बोकारो मे टाटा की नई नेक्सॉन हुई लॉन्च, इस धांसू एसयूवी में हुए ये बड़े बदलाव

admin

जनता दरबार में उपायुक्त ने समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

admin

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के साथ चैंबर की वार्ता संपन्न, बोले इरफान ‐ “बिना व्यापारी के सहयोग के विकास कार्य संभव नहीं”

admin

Leave a Comment