झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में झारखण्ड मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025 का दो-दिवसीय आयोजन सम्पन्न

राँची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में झारखण्ड मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025 का दो दिवसीय आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें राज्यभर के 55 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने विभिन्न समितियों में भाग लेते हुए वैश्विक, राष्ट्रीय और राज्यीय मुद्दों पर सार्थक बहस की।

यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल, लोकसभा, झारखण्ड विधानसभा, ए.आई.पी.पी.एम. और आई.पी.सी. जैसी समितियों में प्रतिनिधियों ने कूटनीति, नेतृत्व और विवेचन कौशल का परिचय दिया। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संवाद क्षमता, नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण को सशक्त करते हैं तथा उन्हें भविष्य के परिवर्तनकारी नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।

Related posts

महिला कर्मियों के लिए “समृद्धि” – मैनेजमेंट एवं बिज़नेस क्विज प्रतियोगिता  का आयोजन

admin

झारखंड कुरमी महासभा ने अनगड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 50 से अधिक मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

admin

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर टुंडी के मनियाडीह में समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment