झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में झारखण्ड मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025 का दो-दिवसीय आयोजन सम्पन्न

राँची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में झारखण्ड मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025 का दो दिवसीय आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें राज्यभर के 55 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने विभिन्न समितियों में भाग लेते हुए वैश्विक, राष्ट्रीय और राज्यीय मुद्दों पर सार्थक बहस की।

यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल, लोकसभा, झारखण्ड विधानसभा, ए.आई.पी.पी.एम. और आई.पी.सी. जैसी समितियों में प्रतिनिधियों ने कूटनीति, नेतृत्व और विवेचन कौशल का परिचय दिया। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संवाद क्षमता, नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण को सशक्त करते हैं तथा उन्हें भविष्य के परिवर्तनकारी नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।

Related posts

संत जेवियर्स स्कूल, बोकारो में क्रिसमस महोत्सव: उल्लास, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संगम

admin

मकर संक्रांति पर सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में गौसेवकों ने किया तुलादान

admin

पेटरवार : ट्रैक्टर के चपेट में आने से मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत

admin

Leave a Comment