
नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : राँची स्थित सीएमपीडीआई मुख्यालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर निदेशक शंकर नागाचारी, अजय कुमार, महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और कर्मी उपस्थित रहे। मनोज कुमार ने कहा कि यह प्रतिमा संवैधानिक अधिकारों व सामाजिक समानता के प्रति प्रेरणा देगी।
सीएमपीडीआई ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कॉलोनी परिसर स्थित गोंदवाना प्राइमरी स्कूल में चार नई कक्षाओं और एक अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मनोज कुमार और कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा में निवेश, भविष्य में निवेश है।” संस्था की यह पहल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सामुदायिक विकास की दिशा में सराहनीय कदम है।