झारखण्ड बोकारो

प्रजापति समाज की बैठक संपन्न, राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को प्रजापति धर्मशाला, जैना मोड़ में झारखंड कुमार प्रजापति महासंघ, बोकारो की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष श्री शेखर प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सामाजिक परिवेश पर विस्तार से चर्चा की गई तथा राजनीतिक हस्तक्षेप को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए गहन विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 9 नवंबर 2025 को जमशेदपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में बोकारो से सैकड़ों प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही, नवंबर और दिसंबर माह में संगठनात्मक ढांचा और अधिक मजबूत करने पर भी सहमति बनी।

जिला अध्यक्ष श्री शेखर प्रजापति ने कहा कि समाज के प्रत्येक गांव में जाकर संगठन को सशक्त बनाना होगा। समाज के कमजोर वर्गों को एकजुट कर उनके हक और अधिकारों की रक्षा के लिए जिला कमेटी सदैव तत्पर रहेगी।

बैठक में समाज के लड़का-लड़की विच्छेद के मामलों पर भी गंभीर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि समाज सदैव लड़की के न्याय पक्ष में खड़ा रहेगा।

बैठक के अंत में बाराडीह निवासी अमीन महतो के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में मुख्य रूप से विशेश्वर महतो, केशव महतो, हीरालाल वकील, हीरालाल महतो, जीवन जगन्नाथ, रामलाल महतो, सदानंद महतो, मुकेश महतो, बीरेंद्र प्रजापति सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की सहभागिता लोकतंत्र के निर्माण में अहम : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

admin

अभाविप की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक का शनिवार को

admin

जरीडीह में अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़,उत्पाद- पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

admin

Leave a Comment