30 लाख की खेप जब्त, मुंबई का वसीम निजाम शेख गिरफ्तार
राँची (ख़बर आजतक) : उत्तर प्रदेश अपराध शाखा से मिली गुप्त सूचना पर राँची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की भारी खेप बरामद की है।
मांडर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-39 पर टांगरबसली मोड़ के पास पुलिस ने एक ट्रक (नंबर NL 01 AH-5510) को रोककर जांच की। ट्रक चालक ने दावा किया कि वाहन में सड़ा हुआ चावल लदा है। लेकिन जब पुलिस ने ऊपरी परत की बोरियां हटाईं, तो नीचे से सफेद प्लास्टिक की 134 बोरियां मिलीं। जांच में इनमें से कुल 13,400 प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद हुईं।
रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि एक नवंबर की रात एसएसपी रांची को यूपी क्राइम ब्रांच के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक पंजीयन सं०- NL01AH-5510 में अवैध रूप से कफ सिरप को लोड कर रांची जिला के चान्हो थाना की ओर से कहीं अन्यंत्र जगह बेचने के लिए ले जाया जा रहा है
बरामद कफ सिरप की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट, प्रेमनगर स्थित दुबे चाल, जनता कॉलोनी निवासी वसीम निजाम शेख को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहाँ से लाई गई थी और इसे कहाँ सप्लाई किया जाना था।
