रांची (ख़बर आजतक) : सीएमपीडीआई ने सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के तहत ‘‘रबीन्द्र भवन’’ में कर्मियों के कक्षा 3 से 12 तक के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की। ‘‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से सतर्कता की भावना को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सीएमपीडीआई 18 अगस्त से 17 नवंबर तक तीन महीने लंबे अभियान के तहत समुदाय में सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
