नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : आजसू महासचिव सह प्रवक्ता संजय मेहता ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार रोजगार, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, पेसा कानून, सरना कोड, ओबीसी आरक्षण और भ्रष्टाचार नियंत्रण जैसे मुद्दों पर नाकाम साबित हुई है।
जनता से किए गए वादे अधूरे रह गए हैं। घाटशिला उपचुनाव को लेकर मेहता ने कहा कि सरकार के पास जनता के सामने दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए झामुमो को वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है। उन्होंने अपील की कि जनता इस सरकार को उसकी नाकामियों का जवाब दे। आजसू पार्टी जनमुद्दों की लड़ाई लड़ने और जनता के हक की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
