नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की पत्रिका उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई। बैठक में आगामी संस्करण की तैयारी और प्रकाशन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। उप समिति के चेयरमैन अनिश बुधिया ने कहा कि सदस्यों के सुझावों के अनुरूप पत्रिका प्रकाशित की जाएगी, जिसमें प्रमंडलीय समस्याएं, चैंबर की गतिविधियां, फेडरेशन की योजनाएं और सरकार की नीतियों की जानकारी प्रमुखता से दी जाएगी।

बैठक में बुलेटिन के लिए सामग्री और विज्ञापनों की समीक्षा के साथ विशेषज्ञों से आर्टिकल आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि जल्द ही इस सत्र की पहली पत्रिका प्रकाशित होगी। बैठक में प्रवीण लोहिया, मुकेश अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, पूनम आनंद, राजीव सहाय और संतोष अग्रवाल उपस्थित थे।
