नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : राज्यपाल संतोष गंगवार ने देवघर में डीपीएस देवघर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में कहा कि यह केवल एक संस्थान की शुरुआत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने देवघर की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि डीपीएस का आगमन यहां शिक्षा के नए युग की शुरुआत करेगा।
राज्यपाल ने कहा कि विद्यालय ज्ञान, संस्कार और चरित्र निर्माण का केंद्र होता है। सच्ची शिक्षा वही है, जो विद्यार्थी को विचारशील, संवेदनशील और उत्तरदायी बनाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डीपीएस देवघर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भारतीय संस्कृति, अनुशासन और आधुनिक ज्ञान के समन्वय के साथ क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा।
