नितीश मिश्रा
राँची: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद भाजपा बिहार के सह-प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के राँची पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। दोपहर 1 बजे उनके आगमन पर परिसर “मोदी है तो मुमकिन है” और “नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर उनका भव्य अभिनंदन किया। झारखंडी परंपरा के अनुरूप छऊ नृत्य, ढोल-नगाड़े और लोकगीतों ने स्वागत समारोह को और भव्य बनाया।
दीपक प्रकाश ने इसे जनता के विश्वास और एनडीए की नीतियों की विजय बताया। उन्होंने कहा कि यह जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, सुशासन और विकास की स्पष्ट मंजूरी है तथा आने वाला समय बिहार में स्थिरता और प्रगति को और गति देगा।
