Uncategorized

टर्मिनल मार्केट यार्ड में चुनावी उपयोग रोकने को चैंबर ने उठाई गंभीर मांग

नितीश मिश्रा

राँची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने पंडरा स्थित टर्मिनल मार्केट यार्ड को बार-बार चुनावी गतिविधियों में उपयोग किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त और रांची उपायुक्त को पत्र लिखा है। चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय ने 19 सितंबर और 14 नवंबर 2025 के आदेशों में स्पष्ट कहा है कि व्यावसायिक क्षेत्रों को ईवीएम संग्रहण, स्ट्रांग रूम या काउंटिंग सेंटर बनाना अनुचित है। इसके बावजूद दुकान-गोदाम अधिग्रहित होने से व्यापार ठप होता है और व्यापारियों व कामगारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। चैंबर ने आग्रह किया कि नगर निकाय चुनावों में किसी सरकारी भवन या अन्य उपयुक्त परिसर का उपयोग किया जाए और कृषि मंडी परिसरों को किसी भी चुनावी कार्य में शामिल न किया जाए।

Related posts

पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने युवाओं के साथ किया संवाद 

admin

धनबाद : तालाब में मिला महिला का कटा हुआ सिर, धड़ की खोज में जुटी पुलिस

admin

विद्यालय आकर हम सभी बचपन के युग में करते हैं प्रवेश: ओम प्रकाश मिश्र

admin

Leave a Comment