झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

काशीझरिया मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत; ग्रामीणों ने एनएच-32 किया जाम

बोकारो (ख़बर आजतक) : पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत एनएच-32 काशीझरिया मोड़ के पास बुधवार रात हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। काम से लौट रहे 26 वर्षीय मजदूर राजू अंसारी की मौत तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि टक्कर के बाद राजू की मोटरसाइकिल वाहन में फंस गई और चालक उसे काशीझरिया मोड़ से लेकर महाकाल होटल तक घसीटता हुआ ले गया। इसी दौरान राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान केलियाडाबर निवासी राजू अंसारी, पिता जावेद अंसारी, के रूप में हुई है। राजू दिवानगंज स्थित कटर में प्रतिदिन मजदूरी करता था। बुधवार की रात वह अपनी बाइक JH09BE-1862 से घर लौट रहा था, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एनएच-32 पर जुटे और रातों-रात सड़क जाम कर दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और आरोपी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पिंड्राजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करती रही। टक्कर के बाद युवक को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते ले जाने की घटना ने लोगों में गहरा रोष पैदा कर दिया है।

समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीण कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की बात पर कायम हैं।

Related posts

एसबीयू में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

admin

आरयू के तीन दिवसीय युवा महोत्सव “कल्पतरू” का हुआ शुभारंभ

admin

Jharkhand Election 2024: नेहा महतो ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

admin

Leave a Comment