झारखण्ड राँची

3rd मेकॉन इन्विटेशन वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 की जोरदार शुरुआत

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 3रड मेकॉन इनविटेशन वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ 21 नवंबर को मेकॉन श्यामली खेल परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस वर्ष मेकॉन, गैल, सेल रांची यूनिट, NTPC-Mining, NTPC नॉर्थ करनपुरा, सीसीएल और PVUNL सहित कुल सात सार्वजनिक उपक्रम भाग ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि आर. एस. रमण, अध्यक्ष MECON स्पोर्ट्स क्लब ने टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के. रामकृष्णा, एस. के. वर्मा, संजय धर, प्रभात राम और धनंजय श्रीखण्डे उपस्थित रहे।

पहले दिन खेले गए मैचों में NTPC नॉर्थ करनपुरा, CCL और PVUNL विजेता रहे।
22 नवंबर को MECON बनाम NTPC Mining और PVUNL बनाम CCL के सेमीफ़ाइनल खेले जाएंगे। फाइनल व समापन समारोह 23 नवंबर शाम 4 बजे होगा।

Related posts

कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस की तैयारी पूरी

admin

झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ पर राज्यपाल ने अटल जी को किया याद

admin

डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment