झारखण्ड राँची

झारखंड में एमएसएमई सुधारों पर कैग की परफॉर्मेंस ऑडिट बैठक आयोजित

नितीश मिश्रा

राँची: झारखंड में एमएसएमई में व्यापार करने में आसानी को लेकर कैग द्वारा किए जा रहे परफॉर्मेंस ऑडिट के तहत आज चैम्बर भवन में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जेसिया और विभिन्न उद्यमियों ने एमएसएमई संचालन के दौरान आने वाली रुकावटों, अनुमोदन प्रक्रियाओं, लोन उपलब्धता, टैक्स भुगतान, तकनीकी सहायता, मार्केटिंग समर्थन, सुरक्षित व्यवसायिक माहौल और पॉलिसी क्रियान्वयन जैसी प्रमुख चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की।

चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि एमएसएमई राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और ईओडीबी को सरल बनाना आवश्यक है। उद्यमियों ने पॉलिसी के प्रभावी क्रियान्वयन और दीर्घकालिक नीति की जरूरत पर जोर दिया। बैठक में प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल इंदु अग्रवाल तथा उद्योग जगत के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

नीतीश के शपथ में शामिल हुए सुदेश महतो, बोले—बिहार की जीत का झारखंड पर पड़ेगा असर

admin

क्राफ्ट ऑटो बोकारो मे टाटा की नई नेक्सॉन हुई लॉन्च, इस धांसू एसयूवी में हुए ये बड़े बदलाव

admin

बारिश से क्षतिग्रस्त हुए नाली का पानी घरों में घुसने से परेशान है लोग, माधव लाल सिंह से लगाई गुहार

admin

Leave a Comment