खेल झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई अंतर-क्षेत्रीय संस्थान वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट 2025-26 का शुभारंभ

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : सीएमपीडीआई के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट 2025-26 की शुरुआत हुई। संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस) राजीव कुमार सिन्हा एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के विशेष कार्यभार अधिकारी (ओएसडी) चौधरी शिवराज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और सर्विस देकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं सीएमपीडीआई परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

अतिथियों ने अपने संबोधन में टीमवर्क, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी खिलाड़ियों को निष्पक्ष और उत्साहपूर्वक प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन सत्र में सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना और फेयर प्ले की शपथ भी ली।

पहले दिन खेले गए मैचों में क्षेत्रीय संस्थान-3 रांची ने क्षेत्रीय संस्थान-7 भुवनेश्वर को हराया। दूसरे मुकाबले में क्षेत्रीय संस्थान-1 आसनसोल ने क्षेत्रीय संस्थान-6 सिंगरौली को पराजित किया। तीसरे मैच में मुख्यालय-रांची ने क्षेत्रीय संस्थान-2 धनबाद को मात दी, जबकि चौथे मुकाबले में क्षेत्रीय संस्थान-4 नागपुर ने क्षेत्रीय संस्थान-5 बिलासपुर को हराया।

टूर्नामेंट में सीएमपीडीआई मुख्यालय-रांची सहित सभी क्षेत्रीय संस्थानों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य संगठन में एकता, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है

Related posts

सूर्या फाउंडेशन द्वारा सूर्या भारती नामक पुस्तक का किया गया प्रकाशन

admin

लोहरदगा जिले के पदाधिकारियों संग सुदेश ने की बैठक, संयोजक मंडली का हुआ गठन

admin

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment