नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (झारखंड) की ओर से लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव–2025 के तहत सोसई आश्रम मैदान, मांडर में एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल आठ महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। आयोजन में 5 से 6 हजार दर्शकों की उपस्थिति रही, जिससे खेल के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते उत्साह का परिचय मिला।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प के अनुरूप ऐसे आयोजन महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में सन्नी टोप्पो, रमेश सिंह, अमित सिंह, राहुल अवस्थी, गंगू पहान, संगीता देवी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन खेलो इंडिया की भावना को साकार करता दिखा।
