Uncategorized

शिक्षा केवल व्यक्तिगत उन्नति नहीं, सामाजिक दायित्व का माध्यम: राज्यपाल


धनबाद (ख़बर आजतक) : राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के द्वितीय दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत प्रगति नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी है। उन्होंने उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों से अपील की कि वे कम से कम एक बच्चे की शिक्षा का दायित्व अवश्य लें, ताकि समाज से अशिक्षा को समाप्त करने में योगदान दिया जा सके।
राज्यपाल ने स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन शिक्षा, श्रम और आत्मगौरव के मूल्यों का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह जीवन की नई जिम्मेदारियों की शुरुआत है और अब विद्यार्थियों का ज्ञान व आचरण राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।
राज्यपाल ने उत्कृष्टता, नवाचार और अनुसंधान पर बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा को समावेशी और समाजोपयोगी बनाने के प्रयासों की सराहना की तथा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

एकलव्य विद्यालय का निर्माण सिलागाई में ही होगा : शिवपूजन भगत

admin

सरहूल महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय, शहर को पाँच जोन में बाँटा गया

admin

खेलो इंडिया वूमेन लीग के लिए एमजीएम स्कूल टीम का गठन

admin

Leave a Comment