रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची सांसद श्री संजय सेठ ने अपने सांसद मद से लगभग 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें वार्ड संख्या 10 में सुंदर बिहार एवं शिव शक्ति नगर को जोड़ने वाले पथ पर कल्वर्ट निर्माण, वार्ड संख्या 6 के शिव शक्ति नगर रोड नंबर-1 में पीसीसी पथ निर्माण तथा नगरी प्रखंड के साहेर पंचायत में सांस्कृतिक मंच निर्माण शामिल है।

इस अवसर पर श्री संजय सेठ ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, संजीव विजयवर्गीय, सुभाष अग्रवाल, रतन अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
