अपराध झारखण्ड लोहरदगा

मन्हो चौक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 पेटी अवैध शराब जब्त

मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा (ख़बर आजतक) : पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी के निर्देशन में सोमवार अपराह्न गुप्त सूचना के आधार पर लोहरदगा थाना पुलिस ने मन्हो चौक पर सफल छापामारी अभियान चलाया। रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोहरदगा के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने कुडू की ओर से आ रहे एक मालवाहक टेम्पू को रोककर जांच की।


पूछताछ में चालक ने अपना नाम प्रदीप महली (28 वर्ष), पिता रामू महली, ग्राम कुडू बरहनिया, थाना कुडू बताया। टेम्पू की तलाशी लेने पर 27 पेटी ओल्ड मोंक एक्सएक्सएक्स रम (750 एमएल) एवं 43 पेटी ब्लैक टाइगर व्हिस्की (750 एमएल) समेत कुल 70 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। टेम्पू संख्या JH08K-8731 को भी जब्त कर लिया गया।
इस मामले में अमर गुप्ता एवं राजू साहू (दोनों थाना कुडू) के नाम भी सामने आए हैं। लोहरदगा थाना कांड संख्या 05/26 दिनांक 05.01.2026 के तहत तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी की सूचना देने की अपील की है।

Related posts

डॉ आशा लकड़ा के पिता हरिचरण भगत का हृदयाघात से निधन

admin

मेघवाल और सुदेश मिले संजय सेठ के आवास पर

admin

जिला गतका चैंपियनशिप में पिट्स मॉडर्न स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 4 स्वर्ण समेत 21 पदक जीते

admin

Leave a Comment