झारखण्ड राँची

गांधीनगर अस्पताल, सीसीएल में नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन


रांची : सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल, गांधीनगर, कांके रोड में शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से नि:शुल्क हृदय रोग संबंधी चिकित्सा शिविर (कार्डियक क्लिनिक) का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मैक्स अस्पताल, नई दिल्ली के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव राठी हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श देंगे।
शिविर का लाभ हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे सभी मरीज उठा सकते हैं। मरीजों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पूर्व उपचार से संबंधित जांच रिपोर्ट एवं कागजात साथ लेकर आएं, जिससे बेहतर परामर्श दिया जा सके।
सीसीएल द्वारा नियमित रूप से देश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित कर विभिन्न बीमारियों से संबंधित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। इन शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को उनके घर के पास ही आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

Related posts

आदिवासी छात्र संघ द्वारा आयोजित करम की पूर्व संध्या में शामिल हुए सुदेश

admin

क्षेत्रनाथ +2 उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई

admin

बोकारो में ग्रीष्मकालीन कबड्डी शिविर में बच्चों का जोश, 50 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

admin

Leave a Comment