झारखण्ड राँची

पूर्व आईएएस बी.के. चांद की पुण्यतिथि पर सुदेश महतो ने दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : रांची स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में आजसू बुद्धिजीवी मंच के प्रथम अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस स्व. बी.के. चांद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा ने की।

इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि स्व. बी.के. चांद का वैचारिक योगदान और संगठन के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा में रहते हुए भी स्व. चांद झारखंड की जनता के हितों के प्रति सजग रहे। श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. चांद के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts

पारस हॉस्पिटल में 16 एवं 23 फरवरी को होगा निःशुल्क कैंसर जाँच मेगा कैंप

admin

खादी एवं सरस महोत्सव पहुँचे आदित्य विक्रम, राखाल चंद्र बेसरा ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर किया सम्मानित

admin

रेलवे ने छात्रों की सुविधा के लिए शुरू की परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल और रूट

admin

Leave a Comment