
लोहरदगा | मीर उबैद उल्लाह | ख़बर आजतक
लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने शनिवार को अपने कार्यालय में जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध और उग्रवाद पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी थानों में दर्ज मामलों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित थानेदारों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रमुख अपराधों पर विशेष फोकस
एसपी ने चोरी, हत्या, महिला उत्पीड़न, गृहभेदन, वारंट निष्पादन जैसे गंभीर मामलों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन, अनुसंधान में तेजी लाने और दोषियों को त्वरित सजा दिलाने पर जोर दिया। साथ ही गश्ती बढ़ाने, रात्रि पेट्रोलिंग को प्रभावी करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ मजबूत साक्ष्य संकलन पर बल दिया गया।
त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता
आगामी मकर संक्रांति (चितरी), सालाना उर्सू, गणतंत्र दिवस, सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन को देखते हुए एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश दिया। भीड़भाड़ वाले एवं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपराध नियंत्रण की रणनीति
बैठक में अपराध रोकथाम, महिला सुरक्षा तथा आम जनता के साथ बेहतर समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने तथा कार्यों की निष्पक्ष समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
