रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
रांची : प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा ने देशभर में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया। इस मौके पर पार्टी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने शिवालयों में जलाभिषेक व आरती की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आक्रांता मोहम्मद गजनी ने सोमनाथ पर प्रहार कर भारत की आत्मा को चोट पहुंचाई थी, लेकिन सनातन संस्कृति को मिटाया नहीं जा सका। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का सांस्कृतिक स्वाभिमान पुनः स्थापित हो रहा है। संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने युवाओं से सांस्कृतिक विरासत को जानने का आह्वान किया।
