रिपोर्ट : मीर उबैद उल्लाह
लोहरदगा (ख़बर आजतक) : झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के सभापति सह मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में परिसदन लोहरदगा में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यों एवं योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।

इस दौरान माननीय सभापति ने जिले में सामान्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी एवं अनुग्रह अनुदान भुगतान की स्थिति, साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों का अद्यतन प्रतिवेदन सभापति के समक्ष प्रस्तुत किया।
रामचंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि जिन विभागों में मामलों की संख्या अधिक लंबित है, वे विशेष ध्यान देकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों का निष्पादन पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से होना चाहिए तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक हर हाल में पहुंचे। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए।
सभापति ने अधिकारियों और कर्मियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उच्च नैतिक मूल्यों और उत्तरदायित्व के पालन पर विशेष बल दिया।
बैठक में समिति सदस्य सह सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रदेव महतो, अपर समाहर्ता लोहरदगा जितेंद्र मुंडा, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार सहित संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
