गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ काली मंदिर में माघी काली पूजा शुरू, 501 कलश के साथ निकली भव्य यात्रा

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ काली मंदिर में तीन दिवसीय श्री श्री वार्षिक माघी काली पूजा का शुभारंभ शनिवार को हुआ। पूजा के पहले दिन मंदिर परिसर से 501 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस मोड़, थाना चौक, गोमिया बस्ती होते हुए भगत अहरा तालाब पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्यों द्वारा कलश में जल भराया गया। इसके पश्चात यात्रा कोठीटांड़, पुराना सिनेमा हॉल होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची, जहां विधिवत कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई।
मंदिर में श्री श्री वार्षिक माघी काली पूजा का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, प्रवचन एवं भंडारा महाप्रसाद वितरण सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। रात्रि में मंदिर के आचार्य संजय आचार्य एवं चंदन आचार्य द्वारा संगीतमय भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
कलश यात्रा में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो, पूजा समिति के अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार, संरक्षक डॉ. सुरेंद्र राज, सचिव प्रदीप रवानी सहित किशोर साव, विपिन कुमार, पंकज पांडेय, संजय पांडेय, धनेश्वर साव, राजेन्द्र साव, वसंत जायसवाल, अनिल स्वर्णकार, आदित्य पाण्डेय, बबली स्वर्णकार, पिंकू जायसवाल, महेश स्वर्णकार, सुनील चौधरी, रोहित यादव, प्रकाश अग्रवाल, सुखदेव साव, केदार रवानी, रविन्द्र प्रसाद, दीपक कुमार, राजेन्द्र रवानी, विनोद अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related posts

भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका मंच की बैठक सहजानंद चौक स्थित स्वागतम बैंक्वेट में आज

admin

अभिभावक माह के तहत एसएसएलएनटी विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

admin

बोकारो : सही मायने में दूसरों की भलाई के लिए जीना ही जीवन है : चंद्र मोहन तनेजा

admin

Leave a Comment