गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल में नवीन विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पात्रता परीक्षा (AET) सह इंटरेक्शन सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी 2026 को विद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा, जबकि द्वितीय चरण के प्रवेश हेतु आवेदन प्रपत्र 19 जनवरी से उपलब्ध होंगे।
विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने बताया कि AET का आयोजन विभिन्न मापदंडों पर विद्यार्थियों की पात्रता आंकने के लिए किया गया। इंटरेक्शन सत्र के माध्यम से अभिभावकों व विद्यार्थियों को विद्यालय के शैक्षणिक दृष्टिकोण और प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी मिली। उन्होंने ताइक्वांडो, गतका, कराटे, तैराकी सहित नई कक्षाओं तथा अनुशासन व होमवर्क रोस्टर पर जोर दिए जाने की जानकारी दी।
इस अवसर पर ईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने कार्यक्रम को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा का प्रतीक बताया।
