
राँची : यूनाइटेड किंगडम प्रवास के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार के नेतृत्व में झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने कोवेंट्री में शहरी नवाचार एवं सतत शहरी प्रबंधन से जुड़े प्रमुख संस्थानों का दौरा किया। इस दौरान ज़ीरो-एमिशन शहरी मॉडल, भविष्य की मोबिलिटी प्रणाली और आधुनिक शहर नियोजन पर व्यावहारिक अनुभव साझा किए गए। प्रतिनिधिमंडल ने Coventry City Council और Coventry University के साथ संवाद कर टिकाऊ शहरों के विकास पर चर्चा की।
साथ ही, कोवेंट्री सिटी बस डिपो का दौरा कर ईवी आधारित परिवहन, ज़ीरो-एमिशन बस फ्लीट और स्मार्ट डिपो प्रबंधन का अध्ययन किया गया। Coventry Very Light Rail जैसी तकनीकों पर भी प्रस्तुति दी गई। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह अनुभव झारखंड के शहरों को स्मार्ट, स्वच्छ और भविष्य-तैयार बनाने में सहायक होगा।
