झारखण्ड राँची

आशियाना मोड–ईएसआईसी अस्पताल सड़क निर्माण का शिलान्यास

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


जमशेदपुर के आदित्यपुर में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चम्पाई सोरेन ने आशियाना मोड से ईएसआईसी अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग से अस्पताल तक पहुंचना आसान होगा, जिससे मरीजों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। चम्पाई सोरेन ने बताया कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में स्वीकृत योजनाओं के तहत सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और आदित्यपुर में सड़कों का बेहतर नेटवर्क तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के कारण यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related posts

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनमानस के कल्याण हेतू संचालित है विभिन्न योजनाएँ: राज्यपाल

admin

नामांकन से चुनाव समाप्ति तक एसएसटी, एफएसटी रहे अलर्ट : उपायुक्त

admin

डीएवी महिला महाविद्यालय में मनाया गया अभाविप का इकाई गठन समारोह

admin

Leave a Comment