झारखण्ड राँची राजनीति

जन-जन का कार्यक्रम बन चुका है मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम- डा. प्रदीप वर्मा

25 जनवरी को आयोजित मन की बात कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी ज़िलाध्यक्षों की बैठक

राँची : भारतीय जनता पार्टी के रांची प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 25 जनवरी को होने वाले मन की बात कार्यक्रम को लेकर सभी ज़िलाध्यक्षों, कार्यक्रम संयोजक और सहसंयोजकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करने हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद डा. प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम आज देश के जन जन का कार्यक्रम बन चुका है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के जनशक्ति को जागृत करने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने झारखण्ड के अनेक प्राकृतिक धरोहरों, गुमनाम सामाजिक कार्यकर्ताओं, महापुरुषों का नाम इस कार्यक्रम में उल्लेख कर इन्हें राष्ट्रीय पहचान दी है। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने भी सम्बोधित करते हुए संगठन पर्व के अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक का संचालन मन की बात कार्यक्रम का प्रदेश संयोजक कुमार अमित ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने किया। बैठक में सभी जिला के अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक और सह संयोजक उपस्थित रहे।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में इंजीनियर्स डे मनाया गया

admin

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

बोकारो क्लब में महिला दंत चिकित्सकों का सम्मान, नृत्य और संगीत संग मनाया गया महिला दिवस

admin

Leave a Comment