झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई


राँची : नीरजा सहाय विद्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्या किरण यादव ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए तथा “भारत माता की जय” और “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” जैसे प्रेरणादायी नारे लगाए। बच्चों को नेताजी के जीवन वृत्तांत और देशहित में उनके अतुलनीय योगदान से अवगत कराया गया। त्वरित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्राचार्या ने विद्यार्थियों से नेताजी के त्याग, साहस और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन छात्रा अनम रिजवान ने किया, जबकि शिक्षिका श्वेता सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

मांगें पूरी हुए बिना पीछे नहीं हटेंगे : शिव गोपाल मिश्रा

admin

राँची: बरियातू में किया गया हॉट लिप्स रेस्तरां की एक और शाखा का शुभारंभ

admin

अवैध संबंध के शक में पति से पत्नी की कर दी जमकर पिटाई, आयरन से दागा

admin

Leave a Comment