झारखण्ड बोकारो

मुस्कान हॉस्पिटल चास में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न


बोकारो (ख़बर आजतक) : चास स्थित मुस्कान हॉस्पिटल परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती कौसर जहाँ एवं श्रीमती रीता मुंशी ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के पश्चात उपस्थित सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों एवं मरीजों के परिजनों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।


कार्यक्रम में अस्पताल परिवार के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर मानव सेवा की भावना को सशक्त करते हुए मरीजों के बीच फल एवं मिठाइयों का वितरण भी किया गया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस तरह के आयोजन न केवल राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करते हैं, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन

admin

डीपीएस राँची में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन

admin

राज्यपाल से मिले लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल के शिष्टमंडल, राज्यपाल ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना की

admin

Leave a Comment