
राँची (ख़बर आजतक) : रांची स्थित डीपीएस विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे देशभक्ति, उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. जया चौहान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।

विद्यालय परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालय बैंड द्वारा अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण, देशभक्ति गीत, कविताएं एवं नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से संविधान, कर्तव्य और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया गया। नन्हे विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने गणतंत्र दिवस के महत्व, संविधान के मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ
