झारखण्ड बोकारो शिक्षा

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल बोकारो में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई

बोकारो (ख़बर आजतक) : मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल, बोकारो के स्कूल सभागार में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य एवं भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण, विद्यालय कर्मचारी तथा कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने बारहवीं के छात्रों को स्नेहपूर्वक विदाई दी।


समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने कहा कि जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण विद्यार्थी अब पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने अनुशासन, समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया।
संयुक्त सचिव सुनील मोहन ठाकुर ने छात्रों की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना करते हुए शिक्षकों के योगदान को सराहा। वहीं सचिव श्री दिलीप झा ने विद्यार्थियों को सत्य, धर्म और माता-पिता व गुरुजनों के सम्मान के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सदस्य भवन निर्माण अविनाश कुमार ‘अवि’ ने भी प्रेरक संबोधन दिया।
कार्यक्रम में आर्यन कुमार को मास्टर मिथिला अकादमी एवं एकता कुमारी को मिस मिथिला अकादमी घोषित किया गया।
प्रभारी प्राचार्य देव दुलाल मित्रा ने विद्यार्थियों को विवेक, तार्किक सोच और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।
समारोह में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने माहौल को यादगार बना दिया।

Related posts

मेगा ट्रेड फेयर बना राँचीवासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र

admin

पेटरवार में रथ यात्रा की तैयारी पूरी, कलश यात्रा के साथ भक्ति उत्सव का शुभारंभ

admin

पारस एचईसी हॉस्पिटल में जटिल कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी सफल, मरीज 24 घंटे में चली

admin

Leave a Comment