बोकारो

BSL NEWS: एक नए सफ़र की शुरुआत कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट से जनवरी 2023 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृति के उपरान्त जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंन्धन की जानकारी देने के उद्देश्य से 12 जनवरी को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में एक नए सफ़र की शुरुआत नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (कार्मिक-सेवाएं) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया. सीनियर डीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ साकेत मिश्रा और योग विशेषज्ञ श्री के बी मिश्रा ने इस्पात कर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया. महाप्रबंधक(वित्त एवं लेखा) श्री एस के राय ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. चीफ मैनेजर बैंक ऑफ़ इंडिया, श्री अजित कुमार ठाकुर एवं श्री आर के सिन्हा ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. एसीटी (कार्मिक-फाइनल सेटलमेंट) सुश्री संगीता कुमारी ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया.

Related posts

डीपीएस बोकारो की छात्रा आव्या को झारखंड सरकार ने दिया एक लाख का पुरस्कार

admin

दर्दनाक : गोमिया में जंगली हाथी ने दो महिला व एक वृद्ध समेत तीन को मार डाला

admin

रोजगार मेले में 452 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऑन स्पॉट दर्जनों को मिला नियुक्ति पत्र, 184 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्टेड

admin

Leave a Comment