झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS: बीएसएल सीआरएम-3 के एचडीजीएल में बना नया रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): बीएसएल के सीआरएम-3 की अहम् इकाई एचडीजीएल के कर्मियों ने मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-3) श्री वेद प्रकाश के नेतृत्व में अपने स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ 10 मई-2023 को “ए” शिफ्ट में 28 इनपुट कॉइल के साथ 616 टन का उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया है. इससे पहले टीम एचडीजीएल ने 26 इनपुट कॉइल के साथ 524 टन का उत्पादन 22 फरवरी 2023 को किया था. 10 मई 2023 को ही एचडीजीएल की टीम ने अपनी स्थापना के बाद से 76 इनपुट कॉइल्स के साथ 1657 टन का दैनिक उत्पाद कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

इससे पहले एचडीजीएल के कर्मियों ने 22 फरवरी 2023 को 68 इनपुट कॉइल्स के साथ 1464 टन का उत्पादन किया था.टीम एचडीजीएल की इस उपलब्धि पर 11 मई को अधिशासी निदेशक(संकार्य) श्री बी के तिवारी ने सीआरएम-3 के अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने का संदेश दिया. इस अवसर मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-3) श्री वेद प्रकाश सहित सीआरएम-3 के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Related posts

बोकारो : 14 तक ऑनलाइन करें सेविका – सहायिका पद के लिए आवेदन

Nitesh Verma

बोकारो : जैन समाज की महिलाओं ने सोल्लास मनाया सावन महोत्सव

Nitesh Verma

राजकुमार केडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर मारवाड़ी सम्मेलन ने दी शुभकामनाएँ

Nitesh Verma

Leave a Comment