SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

BSL News: प्लांट की उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए सिंटर प्लांट में बॉलिंग ड्रम 4 को किया गया रीप्लेस….

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): बुधवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा सिंटर प्लांट में लगे नए बॉलिंग ड्रम 4 का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के समय मुख्य महा प्रबंधक(अनुरक्षण) श्री पी के बैसाखिया, मुख्य महा प्रबंधक (आरएमएचपी) श्री धनञ्जय कुमार, सिंटर प्लांट के मुख्य महा प्रबंधक श्री बी के बेहरा के साथ विभाग के वरीय अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे. पुराना बॉलिंग ड्रम 4 सिंटर प्लांट के प्रारंभ से ही चल रहा था लेकिन अक्सर तकनिकी समस्या उत्पन्न होने के कारण इसकी विश्वसनीयता कम हो गई थी जिससे की प्लांट के उत्पादन प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था.
मुख्य महा प्रबंधक(मैकेनिकल) श्री वी के सिंह के मार्गदर्शन में श्री अंशुमाली महा प्रबंधक(सिंटर प्लांट-मैकेनिकल) श्री ए गुप्ता महा प्रबंधक( सिंटर प्लांट-ऑपरेशन) की टीम तथा श्री एस.के.मंगुअल, महा प्रबंधक (भारी अनुरक्षण -मैक) की एक कमिटी बनाकर नए बॉलिंग ड्रम #4 के कमिशनिंग का कार्य बहुत ही कम समय में पूरा करके इसे सुरक्षित रूप से चालू किया गया. नए बॉलिंग ड्रम #4 के परिचालन के उपरांत सिंटर प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया सुचारु रूप से चलेगी जिसके फलस्वरूप पूरे प्लांट की उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी.

Related posts

पुलिस के 574 जवानों का बेसिक प्रशिक्षण पूरा, पसिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम

admin

विश्व आदिवासी दिवस की सफलता के लिए इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन

admin

खैराचातर के शिक्षाविद जवाहर जायसवाल का निधन

admin

Leave a Comment