झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS: बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस-2 में 2 X 25 केवीए के यूपीएस का किया गया उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक): बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस-2 के मशीन हाल एवं फर्नेस कंट्रोल रूम में 2X25 केवीए यूपीएस को इंस्टॉल किया गया जिसका उद्घाटन अधिशासी निदेशक(संकार्य) श्री बी के तिवारी ने किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) श्री एम पी सिंह सहित ब्लास्ट फर्नेस विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

ब्लास्ट फर्नेस-2 के मशीन हाल एवं फर्नेस कंट्रोल रूम में यूपीएस इंस्टाल हो जाने से प्रोसेस पीएलसी तथा सर्वर सुचारु रूप से संचलित हो सकेंगे. इसके फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस के विभिन्न पैरामीटर्स की मोनिटरिंग बेहतर तरीके से की जा सकेगी जिससे हॉट मेटल की क्वालिटी में बेहतरी के साथ-साथ ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी. यूपीएस के इंस्टॉलेशन तथा शिफ्टिंग एवं माउन्टिंग में ब्लास्ट फर्नेस के विद्युत् सेक्शन तथा कैपिटल रिपेयर इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का अहम् योगदान रहा.

Related posts

नामांकन के पहले दिन प्राप्त हुए 34 नामांकन पत्र

admin

मैथन के एक निजी होटल में बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने किया पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित

admin

बोकारो : भारत जोड़ो यात्रा नहीं विशेष समुदाय जोड़ो यात्रा:- महेंद्र राय

admin

Leave a Comment