झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS: बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस-2 में 2 X 25 केवीए के यूपीएस का किया गया उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक): बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस-2 के मशीन हाल एवं फर्नेस कंट्रोल रूम में 2X25 केवीए यूपीएस को इंस्टॉल किया गया जिसका उद्घाटन अधिशासी निदेशक(संकार्य) श्री बी के तिवारी ने किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) श्री एम पी सिंह सहित ब्लास्ट फर्नेस विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

ब्लास्ट फर्नेस-2 के मशीन हाल एवं फर्नेस कंट्रोल रूम में यूपीएस इंस्टाल हो जाने से प्रोसेस पीएलसी तथा सर्वर सुचारु रूप से संचलित हो सकेंगे. इसके फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस के विभिन्न पैरामीटर्स की मोनिटरिंग बेहतर तरीके से की जा सकेगी जिससे हॉट मेटल की क्वालिटी में बेहतरी के साथ-साथ ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी. यूपीएस के इंस्टॉलेशन तथा शिफ्टिंग एवं माउन्टिंग में ब्लास्ट फर्नेस के विद्युत् सेक्शन तथा कैपिटल रिपेयर इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का अहम् योगदान रहा.

Related posts

पीसीआर वाहन के चपेट में आने से घायल झगरू महतो की हुई मौत

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रभावशाली जागरूकता सत्र का आयोजन किया

admin

सभी विद्युतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी: अजय राय

admin

Leave a Comment