झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS : बीएसएल में नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का किया गया उदघाटन 

बोकारो (ख़बर आजतक): 12 मई को इस्पात भवन में बोकारो स्टील प्लांट के नियमित अधिकारियों एवं कर्मियों सहित प्रशिक्षुओं के लिए नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का उद्घाटन निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश द्वारा किया गया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) एवं श्री बी के तिवारी अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) श्री सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) श्री एस रंगानी, अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद, कार्यकारी अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) श्री अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

प्रबंधक(कार्मिक) सुश्री सोनिया ने सभी का स्वागत किया तथा नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश ने इस अवसर कार्मिक एवं सी एवं आई टी विभागों की टीम द्वारा किये गए इस पहल के लिए उन्हें बधाई दी तथा विश्वास जताया कि भविष्य में इस नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का उपयोग कई अन्य कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा.

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रभारी द्वारा फरवरी 2023 और मार्च 2023 महीने के इम्प्लोयी  ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित कर्मियों तथा वर्ष 2022 के लिए निदेशक प्रभारी शिफ्ट इन-चार्ज ऑफ ईयर से सम्मानित अधिकारियों को नवीकृत आईडी कार्ड वितरित किए गए. इसके अलावा  अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद द्वारा निदेशक प्रभारी  तथा सभी अधिशासी निदेशकों को भी नवीकृत आईडी कार्ड वितरित किया गया. 

नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली बीएसएल कर्मियों के मौजूदा गेट पास के स्थान पर एक मानक आईडी कार्ड प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही नई प्रणाली पेपर लेस तथा परेशानी मुक्त ऑनलाइन प्रक्रिया है, अत: मौजूदा गेट पास प्रणाली में पहचान पत्र जारी करने में जहाँ 21-30 दिनों का समय लगता था, वो अब घटकर इस नई आई डी कार्ड प्रणाली में महज 5 मिनट में ही पूरी की जा सकेगी. बीएसएल के अलावा झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स, कोलियरीज और सीसीएसओ के कर्मचारियों को भी यह पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.  

इस संबंध में बीएसएल द्वारा एक सर्कुलर भी जारी किया गया है, जिसमें कर्मियों से अनुरोध किया गया है कि वे नए आईडी कार्ड अवश्य जारी करवाएं क्योंकि मौजूदा गेट पास सर्कुलर जारी होने के दो महीने बाद अमान्य हो जाएंगे और बोकारो स्टील प्लांट के परिसरों/कार्यालयों में प्रवेश करने के लिए नवीकृत आईडी कार्ड अनिवार्य होगा.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री हरि मोहन झा द्वारा किया गया

Related posts

आर आर मौर्य बनें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के नए निदेशक

admin

बोकारो : मानव अधिकार मिशन कार्यालय मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

admin

पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल ‘श्रावणी मेला-2024’ के लिए संवर्धित सुख-सुविधाओं के साथ काँवरियों का स्वागत करता है

admin

Leave a Comment