बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो की एसिस्टेंट प्रोफेसर कम्प्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, समन्वयक् बीसीए.- बीबीए अपूर्वा सिन्हा को आईएटीई सेक्शन मुजफ्फरपुर, इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलोजी, द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 के लिये चयनित किया गया है. यह अवार्ड उन्हें, आईएसटीई सेक्शन फैकल्टी कन्वेन्शन एंड सेमिनार के कार्यक्रम में 13-14 सितंबर, 2024 को मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलोजी, मुजफ्फरपुर में प्रदान किया जायेगा.
कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि प्रो. सिन्हा का चयन आईएसटीई के मापदंडों के अनुरूप उनकी चयन समिति द्वारा किया गया, जिसमें शोधपत्र, संस्थान विकास कार्य तथा एकेडेमिक प्रबंधन मुख्य हैं. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने प्रो. अपूर्वा सिन्हा को बधाई दी.