बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो को ए.आई.सी.टी.ई. (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नयी दिल्ली द्वारा अटल-फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, साईबर सिक्योरिटी के आयोजन हेतु 3.5 लाख रुपयों के अनुदान हेतु चयनित किया गया है. इस संकाय विकास कार्यक्रम के संयोजक के रूप में अपूर्बा सिन्हा, सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग विभाग को नामित किया गया है. इन्होंने पूर्व में साईबर विद्यापीठ द्वारा आयोजित साईबर डिफेंस इंजनीयरिंग पर उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल किया है.
एक सप्ताह के इस कार्यक्रम में पूरे भारत देश से रिसोर्स पर्सन तथा प्रतिभागी शामिल होंगे. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिये झारखंड में जी.जी.एस.ई.एस.टी.सी. के अलावा बी.आई.टी. सिंदरी तथा एन.आई.एफ.टी. हटिया के प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से कालेज में साईबर सिक्योरिटी में बी.टेक. कोर्स झारखंड में सर्वप्रथम आरंभ हुआ है. संस्था के विधि एवं प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी प्रसाद ने बताया कि आने वाले समय में साईबर सिक्योरिटी विशेषतः वित्तीय संस्थाओं के लिये चुनौती रहेगी. इसकी तकनीकी शिक्षा बहुत प्रासंगिक व महत्वपूर्ण है. इसलिये संस्थान ए.आई.सी.टी.ई. को साधुवाद देती है. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव एस.पी.सिंह ने इस सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दीं.