राजनीति

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव BJP शासित राज्य में उत्तर गुजरात कैसे बना कांग्रेस का किला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Election 2022: </strong><a title=”गुजरात विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/gujarat-election-2022″ data-type=”interlinkingkeywords”>गुजरात विधानसभा चुनाव</a> 2022 के पहले फेज के लिए मतदान (1 दिसंबर) को खत्म हो गया. गुरुवार को गुजरात की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत वोटिंग हुई. लेकिन दूसरे फेज के मतदान पांच दिसंबर को होने हैं. इसमें उत्तर गुजरात की सीटें आती हैं, जहां पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने इस चुनाव में भी अपनी बढ़त बनाए रखने की भरक कोशिश कर रही है. इस क्षेत्र में 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. यह गुजरात का आखिरी चरण भी है. &nbsp;जब 182 सदस्यीय विधानसभा की शेष 93 सीटों के लिए मतदान होगा. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उत्तर गुजरात की 32 सीटें<br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर गुजरात में कुल 32 सीटें आती हैं. इस क्षेत्र के बड़े नेता और डेयरी सहकारी नेता और पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी की गिरफ्तारी के कारण बीजेपी को कुछ क्षेत्रों में बगावत का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बीजेपी के खिलाफ ओबीसी, और चौधरी समुदाय के बीच नाराजगी का अंदेशा है. इसके साथ ही यहां स्थानीय जाति समीकरण और उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया के अंतिम परिणाम में एक प्रमुख भूमिका निभाने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस की झोली में 17 सीटें<br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर गुजरात में में 6 जिले आते हैं, जिसमें पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, अरावली और गांधीनगर आते हैं. इन्हीं जिलों में यह 32 विधानसभाएं आती हैं. कांग्रेस ने 2012 और 2017 के दोनों चुनावों में 17-17 सीटें जीती थी. वहीं, बीजेपी ने इन दोनों चुनावों में 15 और 14 सीटें जाती. इसके अलावा 2017 के चुनाव में सुरक्षित वडगाम सीट निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी के खाते में गई थी. मेवाणी को कांग्रेस का समर्थन मिला हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौजूदा विधायकों पर भरोसा<br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस ने उत्तर गुजरात के इस पूरे क्षेत्र में ज्यादातर मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. पार्टी ने अपने 17 में से 11 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है. जबकि, बीजेपी ने अपने 14 मौजूदा विधायकों में से केवल 6 विधायकों को ही मैदान में उतारा है. बाकी विधानसभा में बीजेपी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस क्षेत्र में तीन अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सीटें आरक्षित हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तीनों सीटें कांग्रेस के खाते में हैं, जबकि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दो सीटें बीजेपी के पास हैं. तीसरी एससी सीट से जिग्नेश मेवाणी विधायक हैं, जो इस बार वडगाम से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में ‘गालियों’ पर गरमाई सियासत, अब खरगे ने पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-assembly-election-2022-mallikarjun-kharge-said-pm-modi-gives-four-quintal-abuses-to-congress-and-its-senior-leaders-2272454″ target=”_self”>Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में ‘गालियों’ पर गरमाई सियासत, अब खरगे ने पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बड़ी बात</a></strong></p>

Related posts

जातीय अत्याचार पर राजद का फूटा आक्रोश, कैलाश यादव बोले— “अब भी जीवित है मनुवादी सोच”

admin

नए संकल्‍पों के साथ मना राँची विश्‍वविद्यालय का 64वाँ स्‍थापना दिवस

admin

नगर निकाय चुनाव में देरी पर सुदेश महतो का हमला, राज्य सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप

admin