झारखण्ड धनबाद बोकारो राँची शिक्षा

JAC बोर्ड 10वीं की टॉपर बनीं हज़ारीबाग की ज्योत्सना, एक ही स्कूल से तीनों ने किया टॉप

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंज के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का ये इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित किए.इस साल लड़कियों ने बाजी मार ली है. जहां 1,77,849 लड़कों ने मैट्रिक पास किया है. वहीं 2,00,549 लड़िकयां 10वीं में पास हुई हैं. इस बार का टोटल रिजल्ट 90.37 फीसदी रहा है.


10वीं के बोर्ड रिजल्ट में 6 स्टूडेंट ने 9वीं रैंक हासिल की है. कमाल की बात ये है कि इन 6 स्टूडेंट में भी सभी लड़कियां शामिल हैं. उन 6 स्टूडेंट में आस्था कुमारी, नेहा कुमारी सिन्हा, कोमल शाह, शांति कुमारी, निखिल कुमारी ठाकुर, अनन्या कुमारी का नाम हैं. सभी ने 486 अंक प्राप्त किए हैं.झारखंड का 10वीं कक्षा का रिजल्ट आ गया है. इसमें सबसे अधिक रिजल्ट ई. सिंहभूम जिले का 94.75 प्रतिशत रहा.हजारीबाग जिले का रिजल्ट 93.835 प्रतिशत, गिरिडीह का 93.448 प्रतिशत, लातेहार का 93.230 प्रतिशत, कोडरमा का 92.429 प्रतिशत रहा. वहीं देवघर जिले का रिजल्ट सबसे कम 84.531 फीसलदी दर्ज किया गया है.
इस बार झारखंड बोर्ड रिजल्ट में बेटियों ने झंडे गाड़ दिए हैं. फर्स्ट, सेकंड और थर्ड तीनों टॉपर लड़कियां ही बनी हैं. इनमें ज्योत्सना ज्योति ने 99.2% नंबरों के साथ टाॅप किया है. 98.96 प्रतिशत के साथ सना संजोरी सेकंड टॉपर रहीं. वहीं करिश्मा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Related posts

धनबाद उपायुक्त ने बीसीसीएल, ईसीएल,एमपीएल, हर्ल टाटा, डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

Nitesh Verma

गोमिया : पांच दिवसीय मां खेलायचंडी पूजा व मेला का हुआ उद्घाटन

Nitesh Verma

आईसीएआई धनबाद द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में चारपाई चैंपियंस विजेता

Nitesh Verma

Leave a Comment