झारखण्ड राँची विधानसभा चुनाव 2024

Jharkhand Election 2024: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के साक्ष्य दें, होगी कार्रवाईः के रवि कुमार

अपीलः सपरिवार, आस-पड़ोस के साथ मतदान में लें हिस्सा

कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर आजतक): मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर होगा। इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियाँ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुँच चुकी हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान केन्द्र जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें। वह मंगलवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ताकर रहे थे।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है। वहीं महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है। 22 मतदान केन्द्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे। जबकि, युवाओं के हाथों में 26 मतदान केन्द्रों की व्यवस्था रहेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उनपर तत्परता से मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 90 केस दर्ज कर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में आए सवालों का जवाब देते हुए पत्रकारों से भी अपील की कि उनके सामने भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले आते हैं, तो वे निर्वाचन आयोग के साथ उसे साक्ष्य समेत साझा करें, निर्वाचन आयोग नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

Related posts

सभी छात्रों ने इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में प्रवेश कर लिया सही निर्णय: डॉ अजीत सिन्हा

admin

आईएचएम राँची ने खाद्य (एड़ीबल) कटलरी डिजाइन प्रतियोगिता” में शीर्ष 7 संस्थानों में बनायी जगह

admin

झारखंड के 34 नगर निकाय चुनाव में आज से अफसरशाही हो जाएगी हावी : प्रतुल शाहदेव

admin

Leave a Comment