बोकारो

Kasmaar: दो दिवसीय ग्राम क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू..

रिपोर्ट : रंजन वर्मा


कसमार (ख़बर आजतक) : नेहरू युवा केंद्र, बोकारो युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जय हिंद क्लब बरईकला के द्वारा ग्राम क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का सुभारंभ बरईकला मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया।
आज के फुटबॉल मैच में एनजे स्पोर्ट क्लब करकट्टा कला ने बेमरोटांड को 2-1 से एवम जेएच क्लब बराईकला ने करकट्टा खुर्द को 1-0 से हराया।
दो दिवसीय चलने वाले इस खेलकूद प्रतियोगिता कुल पांच इवेंट में कराया जाएगा। जिसमे फ़ुटबॉल (पुरुष), कबबड़ी(महिला), 400 मी. दौड़ (पुरुष), 200 मी. दौड़(महिला), लॉन्ग जंप (पुरुष) के लिए होगा।
फ़ुटबॉल एवं कबबड़ी के विनर -रनर दौड़ एवं लॉन्ग जंप मे आए फर्स्ट, सेकंड, थर्ड प्रतिभागी को एनवाईकेएस ट्रॉफी एवम् सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार महतो, संजय महतो, जेएच क्लब के अध्यक्ष विनोद महतो, रामेश्वर महतो, जयप्रकाश महतो, बीरेंद्र करमाली, झरिया ठाकुर,राजू महतो, अर्जुन सोरेन, राजकुमार महतो, संजय तिवारी, सदानंद तिवारी, आनंद, भुनेश्वर सोरेन, आदि मौजूद रहे।

Related posts

बाबा साहब के विचारों को पूरे पारदर्शी तरीके से क्षेत्र जनता के बीच ले जाने का प्रयास करूंगी : श्वेता सिंह

admin

Annual Blood Donation Camp organised in ESL Steel Limited’s Siyaljori Plant premises

admin

पर्यावरण की सुरक्षा सबका दायित्व’ के उद्घोष के साथ हो : मुकुल ओझा

admin

Leave a Comment